September 23, 2023

बालों का डैंड्रफ बन गया है बड़ी समस्या तो ये हरी पत्तियां हैं आपकी परेशानी का पक्का इलाज, जड़ से कर देंगी रूसी का सफाया

 

आजकल बालों में डैंड्रफ (dandruff) का होना कॉमन प्राब्लम है. बालों की रेगुलर साफ सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण ये समस्या होती है. भले ही बाजार में हेयर केयर (Haircare) और डैंड्रफ हटाने वाले शैंपू की भरमार है लेकिन उनसे थोड़े समय के लिए ही डैंड्रफ से छ़ुटकारा मिलता है. इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए दादी नानी के नुस्खें ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं. नीम की पत्तियां (Neem leaves) डैंड्रफ को हमेशा के लिए दूर कर सकती हैं. नीम की पत्तियों में मिलने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के कारण ये डैंड्रफ को पूरी तरह से खत्म कर सकती हैं. आइए जानते हैं डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों से कैसे करना चाहिए इस्तेमाल.

नीम की पत्ती

नीम की पत्ती से हेयर मास्क बनाने के लिए नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से साफ कर पीस लें. अब पेस्ट को दही में मिलाकर मास्क तैयार करें. इस मास्क को अच्छी तरह से  स्कैल्प पर अप्लाई करें. आधे घंटे बाद बाल धो लें. वीक में दो इस मास्क को अप्लाई करें.

यह रूसी हटाने का बहुत पुराना तरीका है. नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और इस पानी को शैंपू के बाद बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें. नीम की पत्तों का एंटी बैक्टीरियल गुण पानी में आ जाता है और वह डैंड्रफ को अच्छी तरह से साफ कर देता है.

बालों की ऑयलिंग

बालों की ऑयलिंग के लिए नीम के तेल को उपयोग करें. तेल को हल्का सा गर्म कर बालों और स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें.  इस तेल को  आधे घंटे तक लगा रहने दें उसके बाद साफ कर लें. नीम का तेल बालों से डैंड्रफ जड़ से खत्म कर देगा.

नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें एक चम्मच शहद में मिला लें. इस पेस्ट को बालों की जड़ पर लगाएं. मेथी के दानों को पानी में डाल दें. तीन से चार घंटे बाद उसे नीम की पत्तियों साथ पीसकर महीन पेस्ट बना लें. इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें. कुछ देर बाद शैंपू कर लें.

 

Health Tips : Under Weight – Increase Your Weight

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *