Health Tips : Under Weight – Increase Your Weight
अंडरवेट हैं और बढ़ाना चाहते हैं वजन तो इन 4 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू, शरीर होने लगेगा सुडौल और तंदरुस्त

वजन बढ़ाने में मदद
एक तरफ जहां अनेक लोग लगातार वजन घटाने की कोशिश में लगे रहते हैं वहीं उन लोगों की गिनती भी कम नहीं है जो अंडरवेट (Underweight) होने के कारण पतले शरीर से परेशान रहते हैं और वजन बढ़ाना चाहते हैं. वजन बढ़ाने के लिए अक्सर सलाह दी जाती है कि ढेर सारा खाओ वजन खुद ही बढ़ जाएगा. लेकिन, ढेर सारा नहीं बल्कि सही खाना खाने से वजन बढ़ता है. अगर आप भी अंडरवेट हैं और वजन बढ़ाना चाहते हैं तो यहां जानिए खानपान की किन चीजों को डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. फॉर्टिस अस्पताल की चीफ क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. रुपाली दत्ता ऐसे ही कुछ टिप्स शेयर कर रही हैं जो आपको वजन बढ़ाने में मदद करेंगे.

वजन बढ़ाने के लिए प्रोटीन (Protein) को खानपान का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है. अंडे, मीट, दूध, दही, पनीर, सोया, सोया मिल्क और टोफू प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत हैं. इन्हें मील्स में भी खाया जा सकता है और आप चाहे तो स्नैक्स की तरह भी खा सकते हैं.

पोषण
सूखे मेवों में फाइबर और हेल्दी फैट्स दोनों की ही भरपूर मात्रा पाई जाती है. कम मात्रा में भी सूखे मेवे खाने पर शरीर को अच्छी मात्रा में पोषण मिलता है. खजूर, अंजीर (Figs) और किशमिश वजन बढ़ाने में अच्छा असर दिखाते हैं. इनका सेवन मील्स की कैलोरी भी बढ़ाता है. इन्हें सलाद या शेक्स वगैरह के साथ खा सकते हैं या स्नैक्स की तरह भी सूखे मेवे खाए जा सकते हैं.

खानपान में पूर्ण अनाज शामिल करना जरूरी है. अमरनाथ, बाजरा, ओट्स, किनोआ और गेंहू मील की कैलोरी की मात्रा बढ़ा देते हैं. ये हेल्दी तो है हीं साथ ही इन्हें खाने पर हेल्दी तरह से वजन बढ़ता है

खानपान में गुड फैट्स की मात्रा बेहद जरूरी है. देसी घी, अच्छी क्वालिटी का ऑलिव ऑयल और मूंगफली (Peanuts) डाइट में शामिल किए जा सकते हैं. इनमें गुड फैट्स होते हैं और यह डाइट को वजनदार भी बनाते हैं.
Rahul Gandhi Will Contest the 2024 Lok Sabha Elections from Amethi