September 24, 2023

स्वतंत्रता दिवस पर आएंगे 1800 खास मेहमान, किसान-मछुआरे और नर्स 

 

77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार को देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। श्रीनगर में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की है।

 

 

दिल्ली में तीनों सेनाओं ने फुल ड्रेस रिहर्सल की।

इसके अलावा राजधानी दिल्ली में तीनों सेनाओं ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। एयरफोर्स के ध्रुव हेलिकॉप्टर से तिरंगे पर फूल बरसाए गए। लालकिले पर होने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रम में इस बार 1800 विशेष मेहमानों को बुलाया गया है। इनमें सरपंच, टीचर, नर्स, किसान, मछुआरे और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में लगे श्रमिक शामिल होंगे।

 

सरपंच, टीचर, नर्स, किसान, मछुआरे, सेंट्रल विस्टा

मुख्य समारोह में इस बार सरपंच, टीचर, नर्स, किसान, मछुआरे, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में लगे श्रमिक, खादी सेक्टर वर्कर्स, नेशनल अवॉर्ड विनर टीचर, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कर्मचारी आएंगे। इनके अलावा अमृत सरोवर प्रोजेक्ट और हर घर जल योजना के कर्मचारी, महाराष्ट्र के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2 लाभार्थियों को भी लाल किले पर बुलाया गया है।

 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीडीपी अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग दावा करते हैं कि कश्मीर में तिरंगा उठाने के लिए कोई नहीं बचेगा, उन्हें रैली में उमड़ी भीड़ देखनी चाहिए थी।

रैली में उमड़ी भीड़

 

इस पर महबूबा मुफ्ती ने पलटवार करते हुए कहा कि आज प्रशासन को तिरंगा ले जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की जरूरत है, जबकि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1949 में आम लोगों के बीच ऐसा किया था।

 

Health Tips : Under Weight – Increase Your Weight

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *