केनरा बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव:1 साल की FD पर अब मिलेगा 7.40% ब्याज, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स

केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। ब्याज दरों में बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर आम नागरिकों को FD पर 4% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को 4% से 7.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है। इससे पहले हाल ही में एक्सिस बैंक ने भी FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है।

एक्सिस बैंक ने FD पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की

एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर रिवाइज्ड किए हैं। एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 11 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी हैं। अब आपको एक्सिस बैंक में FD कराने पर 3.50% से 7.10% तक ब्याज मिलेगा।

SBI अमृत-कलश स्कीम में 15 अगस्त तक निवेश का मौका
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश इस महीने 15 अगस्त को खत्म हो रही है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।