September 23, 2023

OLA ने ₹80 हजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की:S1X को फुल चार्ज करने पर 151km की रेंज का दावा, चार ई-बाइक भी अनवील

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला (OLA) इलेक्ट्रिक ने आज अपने कस्टमर डे इवेंट में तीन नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X, S1PRO और चार इलेक्ट्रिक बाइकों को पेश किया है।

 

इन तीन प्रोडक्ट्स में एक इलेक्ट्रिक बाइक, एक लाख रुपए से कम कीमत की इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X और MoveOS 4 शामिल हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इनका ऑशियल टीजर जारी किया है। इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और यू-ट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। कंपनी ने 2021 में 15 अगस्त को ही देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S से होगा।

पहले जानिए इवेंट का नाम ‘एंड आइस एज’ क्यों रखा गया?


एंड आइस एज का मतलब है, इंटर्नल कम्बशन इंजन (ICE) के दौर का अंत। ICE का इस्तेमाल पेट्रोल-डीजल गाड़ियों में किया जाता है। ओला CEO भाविश अग्रवाल इवेंट के टाइटल का पहले भी जिक्र कर चुके हैं। हाल ही में X पर लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान उन्होंने कहा था- ‘Do not buy ICE, Buy electric’, यानी ICE गाड़िया न खरीदें, इलेक्ट्रिक खरीदें।

 

S1X होगी ओला की सबसे सस्ती ई-स्कूटर


इवेंट में ओला अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को लॉन्च करेगी। ये कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी और इसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम होगी।

हाल ही में कंपनी के एक इवेंट के बाद ई-स्कूटर की फोटो और कुछ डिटेल्स लीक हो गई थीं। विवाद इतना बढ़ा कि ओला CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए डिटेल्स लीक करने वालों से माफी की मांग की।

 

ओला S1X एक्सपेक्टेड फीचर्स
ओला S1X न्यू जनरेशन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इसमें सबसे बड़ा बदलाव फ्लेट फुट रेस होगा। मार्केट में अवेलेबल S1 और S1 प्रो में ई-स्कूटर फुट रेस एरिया में एक हम्प मिलता है, जिससे सामान रखने में दिक्कत होती है।

इसके अलावा S1X में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स, ट्विन गैस चार्ज्ड रियर शॉक एब्जॉर्बर, ड्रम ब्रैक, स्टील व्हील, LED डेटाइम रनिंग लैंप और प्रोजेक्टर सेटअप वाला ओला सिग्नेचर हेडलैंप और टेल लैंप मिलेंगे। डिजाइन में कोई खास बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है। इसमें नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलने की उम्मीद नहीं है।

ई-बाइक में मिल सकती है 350 km की रेंज
इवेंट में आज कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओला इस बाइक में करीब 8 kWh का बैटरी पैक दे सकती है। इस बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार में फुल चार्ज करने पर 300 से 350 km की रेंज मिलने की उम्मीद है।

 

बाइक एक पावरफुल मोटर के साथ पेश की जाएगी, जो 150 से 180CC की पेट्रोल इंजन वाली बाइकों को सीधे तौर पर टक्कर देगी। इसकी टॉप स्पीड 110 से 120 kmph हो सकती है।

हाईटेक फीचर्स से लैस होगी ई-बाइक
अपकमिंग ओला ई-बाइक का डिजाइन वर्तमान में मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइकों से अलग और यूनिक होने होगा। इसमें कई हाईटेक और कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर दिए जाएंगे। इसमें डबल डिस्क ब्रैक, e-ABS के अलावा कई सेफ्टी और यूलिटिलिटी फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने हाल ही में इलेक्ट्रिक-बाइक की सिल्हूट इमेज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इससे पहले कंपनी ने 9 फरवरी 2023 को 5 इलेक्ट्रिक बाइक की झलक दिखाई थी।

 

MoveOS 4
बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्यूफैक्चरर ने हाल ही में अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए MoveOS 4 को अपडेट करने की घोषणा की थी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस अपडेट के बाद कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कॉन्सर्ट मोड, पार्टी मोड मिलेंगे।

वर्तमान जनरेशन की S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में पार्टी मोड मिलता है। इसमें स्कूटर में बजने वाले गानों के साथ लाइट सिंक फंक्शन दिया गया है। नए कॉन्सर्ट मोड में लाइट और म्यूजिक एक ही टाइम में मल्टीपल ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच सिंक हों सकेंगे।

 

कई मूड और अपडेटेड नेविगेशन
नए अपडेट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए मूड होम स्क्रीन मिल सकती है। वर्तमान में ओला S1 ई-स्कूटर लाइट, डार्क और ऑटो मोड ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

अग्रवाल ने दो महीने पहले बता चुके हैं कि कंपनी ओला मैप्स पेश करेगी, जिसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए किया जाएगा। इसमें ट्रिप प्लानर फीचर भी मिल सकता है जो राइडर को बताएगा कि डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए रास्ते में कितनी दूरी पर चार्ज करने की जरूरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *