लाल किले की प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहराने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर पर दसवीं बार तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया है. मोदी अब देश के पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दस बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. वह पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 6 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद देश में सबसे ज्यादा बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के मनमोहन सिंह के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 तक लगातार 10 बार लाल किल से तिरंगा फहराया है.

लाल किले की प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहराने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने PM मोदी